*वह ये उत्तराखण्ड पुलिस,,,,* *आई जी के आदेश हवा में*???

ख़बर शेयर करें


 देहरादून(GKM news विशेष संवाददाता) एक कप्तान का राज चलता है राजधानी के उस कोतवाल पर*
आई जी गढ़वाल के आदेश लोगो को ठगने वालो दो भाइयों पर करे कार्यवाही।
मगर कोतवाल ने उड़ा दिए हवा में,,,,,सुना है कोतवाल को एक कप्तान ने कार्यवाही न करने का जारी किया फरमान,,,  पहले भी लोगो को ठगने के कई मुकदमे भी दर्ज हैं दोनो भाइयो पर,,,, गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी लाई जा रही है अमल में,,,
हिस्ट्रीसीटर भी है संबंधित थाने के,,,,
इसके बावजूद भी लोगों को ठगने में लगे हैं दोनी भाई,,,लोगो की गाढ़ी कमाई को अपनी पत्नियों के नाम कर , लोगो की धनराशियों को लगते हैं ठिकाने,,,,
आखिर एक कप्तान उतरे है ठग भाइयो की पैरवी को,,,,,कोतवाल को आई जी के आदेश पर भी नही करने दे रहे मुकदमा दर्ज ,कप्तान का इतना रसूक आखिर क्यों । पहले भी कई विवादों में जुड़ता रहा है कप्तान का भी नाम,
*बड़ा सवाल*क्या आई जी के आदेश भी बोने है कोतवाल के सामने,,,,आई जी के आदेश को ही हवा में उठा रहा कोतवाल,,,,क्या कोतवाल के लिए आई जी से बड़े हो गए छोटे कप्तान,,,,,,
ऐसे क्या मजबूरी है कोतवाल की,,,क्या अनुसाशित फोर्स में यही होता रहा, तो क्या अनुसासन रह पाएगा,,,,पुलिस मुख्यालय को भी ऐसे मामलों में लेना होगा संज्ञान,,,,

ReplyForward
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page