वर्दी एक बार फिर संदेह के घेरे में, अधिकारी बोले होगी जांच….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) उत्तराखंड पुलिस भले ही मित्र पुलिस का नारा देती है, लेकिन कुछ कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो अपने अधिकारियों का डर है और न ही कानून की परवाह। जिसका नतीजा है कि पुलिस के कुछ जवान अपनी सीमाओं ओर लांघ कर अपनी दबंगई दिखाते हुए नजर आते हैं। ताजा मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है। जहां काशीपुर की बांसफोडान चौकी में तैनात सिपाही शहजाद अंसारी बिना अधिकारियों को जानकारी दिए दूसरे थाना क्षेत्र में पहुंच गया।

जहा बिना सूचना के सिपाही शहजाद अंसारी ने एक मांस विक्रेता को पकड़ लिया। मामला यहां नहीं थमा की शहजाद अंसारी ने मास विक्रेता को डराने के लिए कानून का पाठ पढ़ाया ओर वर्दी का खोफ दिखाना शुरू कर दिया। यही नही सिपाही ने मांस विक्रेता से अवैध रूप से 1 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग ली। जिसके बाद काफी हंगामे के बाद मामला 40 हजार में तय भी हो गया। सिपाही की दबंगई यहीं खत्म नहीं हुई कि उसने पैसों की व्यवस्था ना होने तक मांस विक्रेता को एक दुकान में बंधक बनवा दिया। मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी।

बाइट : मुजिद …………. पीड़ित का भाई

वीओ 2 : काशीपुर की चौकी में तैनात एक सिपाही द्वारा अन्य थाने में जाकर रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही कुंडा थाना एसओ और काशीपुर कोतवाली के कोतवाल चंद्र मोहन सिंह मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी कैमरा को खंगालना चालू कर दिया। जिसमें प्राथमिक जांच में सिपाही शहजाद अंसारी का मौके पर होना पाया गया। इसके उपरांत पुलिस अधिकारियों ने लोगों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जब इस मामले में एएसपी जगदीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिपाही द्वारा अवैध तरीके से रंगदारी मांगने की पुष्टि हुई है। जिसकी रिपोर्ट कुंडा थाना एस ओ द्वारा उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिपाही के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।

बयान : जगदीश चंद्र …………. एएसपी, काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page