लुटेरे हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, मुसाफिरों की जान गले में अटकी…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM न्यूज़ मौं. उस्मान ) एनएच 121 में एक साल से एक टस्कर हाथी उत्पात मचा रहा है। यह हाथी सड़क पर आ जाता है, और वाहनों में राशन की तलाश करता है। जिसे वह वाहन से निकाल कर खा जाता है। साथ ही यह हाथी अब तक कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचा चुका है। लेकिन 2 दिन पूर्व इस हाथी ने चिमटाखाल के पास सवारियों से भरी एक बस में हमला कर दिया था।

जिसके बाद मची भगदड़ में एक ब्यक्ति पर भी हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया था। जिसके बाद से इस हाथी को लेकर कोई समाधान तलाश करने की मांग जोर पकड़ रही है। विभाग अब इस हाथी को ट्रेंक्यूलाइज कर रेडियो कॉलर लगाने की बात कह रहा है।

बयान- मदन जोशी (स्थानीय निवासी) बयान – राहुल (निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page