लाखों रूपयें लेकर भागने वाली चिटफंड कंपनी के निदेशक सहित दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर खटीमा (GKM news धीरेन्द्र मोहन गौड़) उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में सैकड़ों लोगों का लाखों रुपए लेकर फरार होने वाली चिटफंड कंपनी का निदेशक सहित दो लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खटीमा के पहेनिया चौराहे पर भूमि सेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम से एक चिटफंड कंपनी ने अपना कार्यालय खोला था। जिसमें दैनिक रूप से अलग-अलग हिस्सों में लोगों के द्वारा रुपए जमा कराने का काम होता था। चिटफंड कंपनी में अपने आपको मैनेजर कहने वाला सोबन सिंह राणा निवासी ग्राम भूराकिशनी खटीमा ने क्षेत्र के लोगों के लाखों रुपए चिटफंड कंपनी में जमा करायेऔर अच्छा ब्याज देने का वादा किया था। लेकिन जब लोगों के पैसे जमा हो गए और स्कीम पूरी हो गई तब लोगों ने जमा की गई धनराशि मांगी तो कंपनी के लोग टालमटोल करने लगे। जिसके बाद पीड़ित लोग कंपनी के ऑफिस पैसे लेने पहुंचे तो वहां सोबन सिंह राणा के अलावा एक अन्य व्यक्ति अनूप श्रीवास्तव निवासी पूर्वी दिल्ली मिला, जो स्वयं को कंपनी का निदेशक बता रहा था। जब पीड़ित लोगों ने अपने पैसे मांगे तो इन दोनों ने कुछ समय बाद पैसे देने की बात कही और टालमटोल करने लगे। जिस पर कंपनी में एजेंट बनाए गए युवाओं ने इन दोनों खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दोनों पर फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपए का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के निदेशक और मैनेजर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page