लाइव चोरी ,cctv में कैद, दिवाली से पहले निकला व्यापारी का दिवाला।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर {GKM news  विकास वर्मा}   सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश यह चोर हैं जिन्होंने उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मोबाइल के शोरूम से 40 लाख रुपए से अधिक के मोबाइलों पर हाथ साफ कर डाला है। चोरी की ये पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में ये चोर शटर खोलकर दो लोग दुकान के अंदर घुसे और बाकी लोग चौकीदारी करते रहे देखते ही देखते इन दो चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर लाखो के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया, वही अब पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई है।


 उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद में नकाबपोश आधा दर्जन से ज्यादा चोरों ने गुरुवार को रुद्रपुर के एक मोबाइल शोरूम पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दीपावली के मद्देनजर पुलिस को भी चुनौती देते हुए दीपावली से पहले चोरों ने रुद्रपुर स्थित मेन बाजार के धींगरा मोबाइल टावर से 40 लाख रुपए की कीमत से ज्यादा के मोबाइलों पर हाथ साफ कर डाला, वही नकाबपोश बदमाश शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिससे पुलिस अब इन बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमो का गठन कर दिया है। पुलिस टीम अब इनके हुलिये से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह चोर कौन हैं।बयान  केशव धींगड़ा — शोरूम स्वामीबयान – देवेंद्र पींचा — एसपी सिटी ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page