रुद्रप्रयाग जिले के 180 विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की तैनाती से मिली राहत…

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग(GKM news ) जिले के विभिन्न विद्यालयों में लंबे समय से रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों पर गेस्ट टीचरों की तैनाती होने से शिक्षा विभाग को अब कुछ हद राहत मिली है। विद्यालयों में महत्वपूर्ण विषयों के साथ ही अन्य विषयों में कुल 180 पद गेस्ट टीचरों की तैनाती की गई, जिससे अब छात्रों को पठन-पाठन में आ रही दिक्कतें दूर होगी।

जिले मे कुल 108 इंटर काॅलेजों का संचालित हो रहे है, जिसमें अधिकांश विद्यालयों में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे थे। इसके साथ ही विद्यालयों में शिक्षक न होने से जहां अभिभावक अपने पाल्यों के प्रति चिंतित थे, वहीं छात्रों को भी पठन पाठन करने में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। जनवरी 2019 में गेस्ट टीचर के लिए प्रदेश सरकार ने विज्ञप्ति जारी की थी,

जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गेस्ट टीचर के लिए आवेदन किया था। पुराने गेस्ट टीचरों ने सर्वोच्च न्यायालय में रिट दायर कर अपनी तैनाती की मांग की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। गत 14 जनवरी 2020 को न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पूर्व में आवेदन करने वाले गेस्ट टीचरों को तैनाती देने के निर्देश राज्य सरकार को दिए। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों की मेरिट तैयार इसे काउंसिलिंग के लिए जनपद स्तर पर भेजा गया।

जिले में शिक्षा विभाग ने गत दो फरवरी को काउंसलिंग के आधार पर कुल 180 गेस्ट टीचरों को विभिन्न विद्यालयों में समस्या को देखते हुए तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र दिए है। जिसमें से अधिकांश शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइनिंग भी दे दी है। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित विषय शामिल है। अधिकांश विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की तैनाती होने से अब छात्रों को पठन पाठन की समस्या हल होगी। इसके अलावा काउंलिंग अनुपस्थित गेस्ट टीचरों के लिए 24 व 25 फरवरी को फिर से काउसिंलिग की जाएगी,

जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही है। वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में मेरिट व काउंसिलिंग के आधार गेस्ट टीचरों की प्रथम सूची निकाल दी गई है, जबकि अवशेष व अनुपस्थित गेस्ट टीचरों के लिए 24 व 25 फरवरी से पुनः काउंसिलिंग की जाएगी। बताया कि जहां शिक्षकों की अधिक जरूरत थी, वहां गेस्ट टीचरों की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page