रक्षा बंधन पर 22 बहनों को सिलाई मशीन का तोहफा -स्व बालकिशन देवकी जोशी निस्वार्थ जनसेवा समिति की पहल..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM news) स्व-श्री बालकिशन देवकी जोशी जी की 5 वीं पुण्यतिथि और रक्षाबंधन के पर्व पर संस्था स्व-बालकिशन देवकी जोशी निस्वार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में आज बालाजी बैंक्वेट में संस्था द्वारा 22 कर्मशील,मेहनती,स्वाभिमानी माताओं,बहिनो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक छोटा सा प्रयास संस्था द्वारा सिलाई मशीन भेंट की गई.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ASP(आईपीएस)श्री अमित श्रीवास्तव जी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की व नेक कार्यों हेतु सदैव तत्पर रहने का आस्वासन दिया.

विशिष्ट अतिथि मुखानी थानाध्यक्ष श्री भगवान मेहर जी ने लोगो को कोरोना में सभी को पूर्णतः नियमों का पालन करने,व जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया.

संस्था अध्यक्ष योगेश जोशी ने जरूरतमंद माताओं बहिनों को आस्वस्त किया कि संस्था सदैव हर दुख सुख में आपके लिए समर्पित रहेगी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंक से प्रकाश मेहता,तनुजा मेलकानी,जया कर्नाटक,हिमांशु जोशी,कविता हैडिया,राधा चौधरी,नीलू नेगी,दया बेलवाल,विपिन थुवाल,तनुजा जोशी,विजय जोशी,संदीप बिष्ट,मयंक जोशी,राहुल ग्याल,रवि थुवाल,करन जोशी,गौरव बेलवाल आदि थे. संचालन प्रभाकर जोशी ने किया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page