यमुना में गिरी कार,पांच की मौत दो घायल..
टिहरी (GKM news बलवन्त रावत ) धनोल्टी टिहरी देहरादून से लाखा मण्डल की ओर जा रही कार UK07 AB 6429 नैनबाग अगलाड़ पुल व सिलासू के बीच अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई मौके पर पहुँची थाना कैम्पटी पुलिस के द्वारा घायलों को कड़ी मश्क्कत के बाद बहार निकाला गया मृतक बाबूराम गौड़ s/o बुद्धिराम दर्शनी देवी w/o बाबूराम हैप्पी गौड़ s/o बाबूराम रीना w/o तिलकराम शानू D/o तिलक राम घायल अंकुश गौड़ s/o महिमा नन्द गौड़ बबीता w/o बिशम्बर दत्त नैनबाग के पास कार हादसा 5 लोगों की मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]