मोटी महिलाओ से ब्लैकमेल करने का अनोखा तरीका आया सामने, महिलाए रहे सावधान।
सम्भल (GKM news ) संभल में महिलाओ की फेसबुक आई डी हैक करने के बाद महिलाओ से ब्लैकमेलिंग का अनोखा मामला सामने आया है –
संभल में महिलाओ की फेसबुक आई डी हैक करने के बाद महिलाओ से ब्लैकमेलिंग का अनोखा मामला सामने आया है अज्ञात हैकर ने दर्जनों महिलाओ की आई डी हैक कर महिलाओ को मोटापा कम कर स्लिम ट्रिम बनने के टिप्स देने का झांसा देकरपहले प्राइवेट पार्ट्स के न्यूड फोटो मंगाए बाद में न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर दर्जनों महिलाओ से लाखो हड़प लिए. ब्लेकमेलर हैकर ने चंदौसी की कोरियोग्राफर डॉ कविता के साथ भी चैटिंग कर ब्लेकमेलिंग की कोशिस की ,
लेकिन पहले से ही सतर्क कोरियाग्राफर हैकर के झांसे में नहीं आई कोरियो ग्राफर कविता और हैकर का शिकार हुई महिलाओ ने चंदौसी कोतवाली में अज्ञात हैकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है पुलिस ने कार्यबाही के लिए साइवर सेल को केस भेजा है हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला ब्लैकमेलिंग का यह अनोखा मामला सम्भल में चंदौसी कोतवाली इलाके का है अज्ञात ब्लेकमेलर हैकर का शिकार होने से बची चंदौसी की कोरियो ग्राफर डॉ कविता के अनुसार उनके मेसेंजर पर उनकी एक महिला मित्र का मैसेज आया मैसेज में एक लिंक देकर उसे टच करने का मैसेज किया गया था जब उन्होंने लिंक टच नहीं किया तो व्हाट्सएप पर आने के लिए कहा गया ,
व्हाट्सएप पर फिर लिंक ओपन कर अपना फोटो डिलीट करने का मैसेज किया गया जिसे इग्नोर करने के बाद उन्होंने जब अपनी महिला मित्र को फोन किया तो उसने बताया की उसकी फेसबुक आई डी किसी ने हैक कर ली और तमाम अश्लील मैसेज आ रहे है , जिसके बाद अन्य महिलाओ को फोन किए तो दर्जनों महिलाओ की आई दी हैक होने की वात सामने आई एक दुसरे से जानकारी करने पर पता चला की अज्ञात हैकर ने पहले तो महिलाओ की फेसबुक आईडी हैक की उसके बाद महिला बनकर अश्लील चैटिंग के बाद महिलाओ को मोटापा काम करने का झांसा देकर उनसे प्रायवेट पार्ट्स के न्यूड फोटो मंगाए बाद में इन्ही फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर बड़ी रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा ली ,
चूंकि ब्लेकमेलिंग का शिकार हुई सभी महिलाए संभ्रांत परिवारों की है इसलिए पीड़ित महिलाए सामने आकर सही जानकारी देने से बच रही है , कोरियो ग्राफर डॉ कविता और पीड़ित महिलाओ ने चंदौसी कोतवाली में केस दर्ज कराया है , पुलिस ने मामले की जाँच के लिए केस साइवर सेल को भेज दिया है
बयान –डॉ कविता गुप्ता कोरियोग्राफर –शिकायत कर्ता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]