मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास ।
रूद्रप्रयाग (GKM न्यूज़ )भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से ऊखीमठ आगमन पर लगने वाले त्रिदिवसीय मेले के दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 80 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही गौण्डार-चिलौण्ड व तोषी गांवों को यातायात से जोड़ने, 2022 तक गुप्तकाशी व ऊखीमठ में हर घर में पानी का नल और बाह्मणखोली के लिए दो किमी मोटरमार्ग की घोषणा की।
इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि करते हुए कहा कि मदमहेश्वर मेला अपने में भव्य रूप से संजोया हुआ है। इस मेले में शामिल होने से अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि में वर्षभर त्यौहार मनाये जाते हैं और मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बना रहता है। उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह देवभूमि है, यहां अतिथि देवो भव से स्वागत किया जाता है। इसलिए भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी बारह सौ माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जायेंगी, जिससे नौनिहालों का पठन-पाठन सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके।
कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में टाॅप 25 नौनिहालों के लिए देश जानो योजना शुरू की जा रही है और योजना के अन्तर्गत नौनिहालों को पूरे देशा का भ्रमण करवाया जाएगा। कहा कि नेपाल व चीन सीमा से लगे सीमान्त गांवों के सर्वागीण विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त योजना शुरू की जा रही है। पौड़ी जनपद के फलस्वाडी गांव में सीता सर्किट बनाने की योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है
। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत गौण्डार, चिलौण्ड व तोषी यातायात से वंचित हैं और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सेंचुरी वन अधिनियम में ढील दी जानी चाहिए। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि तीन वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये हैं। मेलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व सभी अतिथियों के सम्मान में सम्मान व मांग पत्र पढ़कर सुनाया। मेला समिति व राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह ने मुख्यमंत्री को दोखी व स्थानीय उत्पादों का कलेऊ तथा शाॅल व स्मृति चिह्न भेंट किया।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
1- गौण्डार-चिलौण्ड व तोषी को यातायात से जोड़ना
2- 2022 तक गुप्तकाशी व ऊखीमठ में हर घर में पानी का नल 3 – बाह्मणखोली के लिए दो किमी मोटरमार्ग
इन विभागों की योजनाओं का हुआ शिलान्यास
सिंचाई विभाग 288.25 लाख, शिक्षा विभाग 457.67, स्वास्थ्य विभाग 355.95, क्रीड़ा विभाग 250.00, लोक निर्माण विभाग 531.26, पेयजल निगम 474.99 योग – 2358.12
इन विभागीय योजनाओं का लोकार्पण
सिंचाई विभाग 5334.24, शिक्षा विभाग 60.00, सैनिक कल्याण 48.80, लोक निर्माण विभाग 298.26, कुल मिलाकर 5741.30 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।
मद्महेश्वर मेले में मुख्यमंत्री की ओर से 8099.42 लाख धनराशि की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]