मुआवजा घोटाले में 3 किसान गिरफ्तार…
उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM news विकास वर्मा) ऊधमसिंहनगर में हुये एनएच 74 मुआवजा घोटाले में एक बार फिर से एसआईटी हरकत में आई है। एसआईटी की टीम द्वारा 3 किसानों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो किसान लम्बे समय से फरार चल रहे थे।
बहुचर्चित एनएच 74 मुआवजा घोटाले में पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गलत तरीके से लिये गए मुआवजे के तीन ओर आरोपी किसानों को दबोचने में कामियाबी हासिल की है। जिसके बाद बाज़पुर पुलिस ने तीनों किसानों को एसआईटी को सौप दिया है। बाज़पुर पुलिस ने तीनो आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी बाज़पुर के मुड़िया के रहने वाले है।
दरशल एनएच 74 जांच के दौरान एसआईटी को मिले साक्ष्यों में किसानों द्वारा अधिकारियों के साथ मिली भगत कर जमीन की बैग डेट में 143 कर मोटा मुआवजा लेने का प्रकरण सामने आया था।
जिसके बाद एसआईटी द्वारा कुछ किसानों को गिरफ्तार भी किया गया था। जबकि कुछ किसान फरार चल रहे थे जिसके बाद उक्त किसानों के खिलाफ एसआईटी द्वारा एनबी डब्लू भी लिया गया था। पकड़े गए किसान बाज़पुर के सुवेग सिंह, रामदिया चौधरी और रामदिया का बेटा कुलदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है।
वही एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि 3 किसानों की गिरफ्तारी हुई है। आज तीनो आरोपी किसानों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
बयान – प्रमोद कुमार — एसपी क्राइम, ऊधमसिंहनगर



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com