मासूम भाई की परवारिश न करना पड़े इसलिए बहनों ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट….

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM न्यूज़ रिज़वान अहमद ) ज्वालापुर थाना क्षेत्र के लोधा मंडी से 3 दिन से लापता डेढ़ वर्षीय पूरव के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है ज्वालापुर पुलिस द्वारा इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चे की दो नाबालिक बहनों को गिरफ्तार किया पूछताछ में उनके द्वारा अपने भाई की हत्या कर लालपुल से गंग नहर में फेंकने की बात कबूली गई और हत्या की वजह नाबालिक लड़कियों द्वारा बताई गई वह बहुत ही चौंकाने वाली है कुछ दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र में एक मां द्वारा अपने दुधमुंहे बच्चे की परवरिश ना करने को लेकर उसकी हत्या कर दी गई थी इस हत्या से प्रेरित होकर इन दो बहनों ने भी इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया पुलिस अब गंग नहर में बच्चे के शव की तलाश कर रही है .

एक बच्चे की परवरिश ना करने की वजह से की गई इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि हरिद्वार में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है जिसने हरिद्वार के लोगों को भी सन्न कर दिया है इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि बच्चे के पिता द्वारा ज्वालापुर थाने में तहरीर दी गई थी कि उनके डेढ़ साल के बच्चे पूरव अपहरण कर लिया गया है हमारे द्वारा तुरंत ही पुलिस टीम गठित की गई इस मामले में हमें सफलता मिली है इस हत्या को अंजाम बच्चे की एक सगी बहन और एक चचेरी बहन द्वारा दिया गया है. हत्या को अंजाम नाबालिक लड़कियों द्वारा इसलिए अंजाम दिया गया कि यह दोनों लड़कियां स्कूल नहीं जाती थी और घर पर रहकर इस बच्चे की देखभाल करने की जिम्मेदारी इन पर ही रहती थी.

उसे यह दोनों बहुत परेशान थी इनके द्वारा 29 तारीख को सुबह 5 बजे वाइट बैग में बच्चे को रखकर लालपुर के पास गंग नहर में फेंक दिया गया इन लड़कियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दिन पूर्व हुई कनखल थाना क्षेत्र में एक मां द्वारा ही अपने दुधमुंहे बच्चे को गंग नहर में फेंकने से प्रेरित होकर बताया गया दोनों ही आरोपी नाबालिक हैं इसको लेकर आगे हमारे द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

बयान-सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस—-एसएसपी—-हरिद्वार

अपने ही छोटे भाई की निर्मल हत्या कर दोनों ही बहने अब पुलिस की हिरासत में है मगर बड़ा सवाल यही है कि आखिर बच्चे की परवरिश ना करने की वजह से उस मासूम को मौत के घाट उतार दिया गया पुलिस अब गंग नहर में बच्चे की तलाश में जुट गई है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page