महिला ने लगाए गम्भीर आरोप, मंडी सचिव पर मुकदमा दर्ज….
उधमसिंह नगर किच्छा ( GKM न्यूज़ विकास वर्मा ) ऊधम सिंह नगर के किच्छा में मंडी के सचिव विनोद लोहनी पर सहायक मंडी पद पर तैनात एक महिला ने गम्भीर आरोप लगाए है। आरोप है कि मंडी सचिव द्वारा पीड़िता ओर महिला मंडी निरीक्षक पर हमबिस्तर होने का दबाव बनाया गया। जब वह नही मानी तो सचिव द्वारा उनके साथ मार पीट करते हुए अभद्रभाषा का प्रयोग किया गया। जिसकी शिकायत वह पूर्व में पुलिस को कर चूकि थी लेकिन जब कार्यवाही नही हुई तो पीड़िता द्वारा कोर्ट की शरण ली गयी। जिसके पर कोर्ट के आदेश के बाद किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोर्ट के आदेश के बाद किच्छा कृषि उत्पाद मंडी समिति के सचिव पर धारा 354,323,504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला द्वारा तहरीर में कहा गया है कि वह किच्छा मंडी में तैनात है। उसकी तैनाती किच्छा मंडी में 1 जनवरी 2019 को हुई थी तब से लेकर मंडी सचिव विनोद कुमार लोहनी उस पर गन्दी नियत रखता है उससे छोड़छाड़ करता है और उससे हमबिस्तर होने के लिए दबाव बनाता है। जब उसके द्वारा बात नही मानी तो मंडी सचिव उनके साथ गालीगलौज करता है।
पीड़िता ने बताया कि 20 अगस्त को मंडी निरीक्षक के पद पर एक महिला ट्रांसफर होकर किच्छा मंडी पहुची जिसके बाद आरोपी सचिव द्वारा उसके साथ भी गलत काम करने का दबाव बनाया गया। जब वह नही मानी तो सचिव द्वारा उसके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। 7 सितम्बर 2019 को महिला मंडी निरीक्षक को किसी कारण छुट्टी लेनी थी जैसे ही वह मंडी सचिव के पास छुट्टी लेने के लिए पहुची तो सचिव ने उसे डांटना शुरू कर दिया और गाली गलौच करने लगा जब मंडी निरीक्षक द्वारा इसका विरोध किया गया तो मंडी सचिव विनोद लोहनी और मंडी कनिष्क सहायक प्रज्ञा उपाध्याय ने उनसे मारपीट शुरू कर दी इस दौरान कमरे में शोर होने पर वह भी वहा पहुच गयी।
जिसके बाद सचिव और कनिष्क सहायक द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई इस दौरान महिला मंडी निरीक्षक के हाथ मे चोट भी आ गयी। जिसके बाद उसने इस घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। वही एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटना पूर्व की है जिसमे मंडी सचिव पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बयान- देवेन्द्र पींचा — एएसपी, ऊधमसिंहनगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]