महंगाई बढ़ रही है और महिलाओं पर हो रहे हैं, लगातार अत्याचार लेकिन सरकार आंखे मूंद कर बैठी हुई है : कांग्रेस

ख़बर शेयर करें

नैनीताल लालकुआं (GKM न्यूज़) बेतहाशा महंगाईएंव गिरती अर्थव्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार। को कटघरे में खड़ा करते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालकुआ तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना देकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। यहां स्थानीय तहसील प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि देश में एक के बाद एक महिला उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। परंतु केंद्र सरकार आंखें मूंदे बैठी हैं।

देशभर में अराजकता चरम पर है। गुंडा तत्वों का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि आम जनता का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बड़बोली मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। और भारी संख्या में देशवासी बेरोजगार हो चुके हैं। परंतु सरकार का इस ओर कतई ध्यान नहीं है। दैनिक उपयोग का सामान एवं खाद्य सामग्री का शुल्क इस कदर बढ़ गया है कि वह आम जनता की पहुंच से दूर होता जा रहा है। हालात ये हैं कि आज प्याज के दाम इतना बढ़ गए हैं कि सरकार का उस पर कोई नियंत्रण ही नहीं रहा। न हीं खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों को रोकने के कोई ठोस उपाय किए जा रहे हैं।

लगभग 4 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार महेंद्र पाल सिंह को सौंपी गयी। 11 सूत्रीय मांग पत्र में लालकुआ वासियों को मालिकाना हक, लालकुआ में बाईपास का निर्माण, बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने सहित तमाम ज्वलंत मुद्दों को रखा गया है।

बाईट :- हरीश चन्द्र दुर्गापाल पूर्व केबिनेट मंत्री उत्तराखंड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page