मनचले को भारी पड़ा छेड़खानी करना आगे खुद देखे क्या हुआ मनचले का हाल..

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार रूड़की (GKM news रिज़वान रिपोर्ट) मनचले को भारी पड़ गया लड़की को छेड़ना@लड़की ने की चप्पलों से मनचले की पिटाई सारी घटना कैमरे में हुई कैद हरिद्वार जनपद के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मनचले युवक को युवती को छेड़ना भारी पड़ गया युवती के द्वारा युवक की पिटाई की गई और पिटाई भी ऐसी वैसी नहीं चप्पलों से आशिकी का भूत उतारा गया साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भी इस मनचले युवक की को पिटाई की इस पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है Vo1 रुड़की के रामनगर चौक पर लड़के को लड़की छेड़ना इतना भारी पड़ गया कि लड़की ने बीच बाजार में ही लड़के की चप्पल से पिटाई कर डाली साथ ही मौके पर जमा भीड़ भी आरोपी युवक पर टूट पडी जिसके बाद आरोपी युवक पर लात घूसे तड़ातड़ थप्पड़ों की बरसात कर डाली वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया जिसके बाद मजनू को राहत की सांस मिली जानकारी के अनुसार युवती सलेमपुर गाँव की और युवक शाहपुर गाँव का निवासी बताए जा रहे है पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि मामला प्रकाश में आया है और इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी बाइट नवनीत सिंह भुल्लर एसपी देहात   मनचले को लड़की के साथ बदतमीजी करना भारी पड़ गया और लड़की के साथ तमाम वहां मौजूद लोगों ने इस मनचले की ऐसी खबर ली कि यह मनचला अब ताउम्र ऐसी हरकत करने से पहले जरूर सोचेगा अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page