मंत्री जी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लिए अहम निर्णय और दिए सख्त निर्देश..काम में लाओ तेज़ी..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल ( GKM news) – हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नैनीताल जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

इस दौरान खनन न्यास समिति जिला योजना और 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के अलावा प्राधिकरण को लेकर भी बैठक में अहम निर्णय लिए गए खासकर कोरोनावायरस कोविड-19 को देखते हुए खनन न्यास निधि और जिला योजना से बजट खर्च करने की अनुमति दी गई.

इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा नैनीताल शहर के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिए अनुमति प्रदान की गई। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस कोविड-19 को देखते हुए उसकी रोकथाम के लिए प्रशासन को चिकित्सा उपकरण खरीदने और अन्य कोविड-19 के कार्यों के लिए जिला खनन न्यास निधि और जिला योजना के बजट को खर्च करने की अनुमति दी गई है साथ ही प्राधिकरण के कार्यों को भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

बयान – मदन कौशिक प्रभारी मंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page