बेख़ौफ़ तस्करों के हौंसले बुलंद, जंगलात टीम पर हथियारबंद तस्करों ने किया हमला..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर बाज़पुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) वन तस्करों के तांडव इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उन्हें किसी का ख़ौफ़ ही ना हो। बेख़ौफ़ तस्करों ने हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी का डर नही है। ताजा मामला है सिंधी गांव रेंटा में देर शाम पकड़ी गई खैर की लकड़ी का मुकदमा दर्ज करने के बाद बरहैनी जा रहे बरहैनी वन रेंजर व वन टीम पर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वनकर्मियों को चोटें आई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने 11 हमलावरों को मौके से पकड़ लिया जबकि अन्य हमलावर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से एक कार को भी कब्जे में लिया। इतना ही नही कुछ देर बाद हमलावरों के समर्थक कोतवाली जा पहुंचे जहां पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। अभी मामला दर्ज नही हुआ है। देर रात कोतवाली में दी तहरीर में बरहैनी वन रेंजर आरएन गौतम ने कहा कि वह देर शाम सिंधी गांव में पकड़ी गई खैर की लकड़ी की फर्द लिखने के बाद अपने साथियों के साथ बरहैनी जा रहे थे कि बरहैनी चौराहे पर करीब 9 हथियारबंद लोगों ने टीम को घेर लिया व हमला कर दिया।

वहीं रेंजर ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए लेकिन पोलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया व कोतवाली ले आये। वहीं टीम पर हमला करने वालों के कुछ साथी कोतवाली आ धमके जहां पुलिस ने एक दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वन टीम ने इन लोगों से भविष्य में भी जान को खतरा बताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page