बेकाबू ट्रेक्टर ट्राली गंग नहर में समाई , दो लोगो की तलाश में सर्च अभियान जारी।

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार [GKM  news  रिज़वान अहमद ] ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र के गोविंदपुरी के पास गंग नहर में हुआ दर्दनाक हादसा।गंग नहर में गिरा ट्रैक्टर।ट्रैक्टर में सवार दो युवक गंगा में डूबे।लोगों द्वारा दी गई पुलिस को इसकी सूचना। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।दोनों युवकों को ढूंढने का सर्च अभियान जारी।मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोग।गंगा में मजदूरों का अभी कुछ नही चला पता।जल पुलिस भी मौके पर गंगा में सर्च अभियान जारी।

दोनो लापता युवकों की इकबाल और मुरसलिम के रूप में हुई पहचान।भोगपुर लक्सर के रहने वाले।भूसा की ट्रेक्टर ट्राली पर थे सवार।दोनो का अभी नही चला कुछ पता।सर्च अभियान अभी भी जारी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page