बारिश ने लील ली तीन ज़िंदगिया..घर पर गिरा हाईवे का पुश्ता,एक ही परिवार के तीन लोग दबे.एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी.
टिहरी (GKM news ) पहाड़ों पर हो रही लगगातार भारी बारिश स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. आज सुबह चार बजे ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया. गुरूवार को प्रदेश के टिहरी में हुई भारी बारिश ने तीन ज़िंदगिया लील ली. खबर के मुताबिक टिहरी में गंगोत्री हाईवे एक बड़ा पुश्ता बारिश के कारण एक घर के ऊपर गिर गया.जिस कारण एक घर के तीन लोग मलबे में दब गए.
मलबे में एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए हैं. बताया गया कि मलबे में दबने वालों में एक भाई और दो बहनें शामिल हैं. .आपको बता दें के घर हाईवे के नीचे बना था..जिस कारण हाईवे का मलबा घर पर आकर गिर गया..जैसे ही पुश्ता घर पर गिरा तो घर क्षतिग्रस्त हो गया और सारा मलबा घर में आ गया.
बताया जा रहा है कि हादसा टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के खेड़ागाड़ गांव में हुआ है.मलबे में एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए हैं. एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एक युवती का शव निकाला गया है. जबकि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य कर रही है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND