हल्द्वानी, (GKM News)उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर कोरोना वायरस के दृष्टिकोण से अब बेहद संवेदनशील हो गया है, हल्द्वानी शहर के समुदाय विशेष क्षेत्र बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 और मलिक का बगीचा को प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है, स्वास्थ विभाग की टीम ने सील हुए जगह का पूरा परीक्षण किया है और उन सभी जगहों को सैनिटाइज कराया गया है, और हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, निजामुद्दीन से हल्द्वानी के बनभूलपुरा लौटे कई जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन और पुलिस ने यह फैसला लिया है, डीआईजी कुमाऊँ जगतराम जोशी का कहना है कि स्थानीय लोगों की सहमति से प्रशासन और पुलिस ने बनभूलपुरा और मलिक के बगीचे को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है, क्योंकि इन इलाकों के कई लोग जमातियों के संपर्क में आये होंगे इसलिये उनको अपने घरों में कोरेनटाइन करने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है, वही डीआईजी का यह भी कहना है कि जरूरत पड़ने पर पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र को सील किया जा सकता है जिसपर शासन स्तर पर बात की जा रही है, वही उनके पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है जो पूरी तरह से मुस्तैद है, साथ ही वहां रहने वाले लोगों की जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके, हम आपको बता की इस बनभूलपुरा की कुल आबादी 50 से अधिक है जो पूरी तरह से हल्द्वानी शहर और उसके आसपास के इलाकों को टच करती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है, वहीं पुलिस पूरे क्षेत्र को ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की नजर से देखेगी ताकि इन क्षेत्रों में परिंदा भी पर न मार सके।
बाइट – जगतराम जोशी, डीआईजी कुमाऊँ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]