बढ़ते प्रदूषण की वजह से उद्योग नगरी बन रही है, उत्तराखण्ड की प्रदूषण नगरी…..

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक ) उत्तराखंड में काशीपुर का नाम उद्योग की नगरी में गिना जाता है, उद्योगों के साथ-साथ काशीपुर सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में भी शुमार है। जिसका कारण है कि काशीपुर में चल रही फैक्ट्रियां जमकर प्रदूषण कर रही हैं। यही कारण है कि पानी वायु और जमीन फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे धुंए और पानी से खराब हो रही हैं। जिसका खामियाजा काशीपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इतना सब होने के बाद भी विभागीय अधिकारी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा पा रही हैं। उत्तराखंड के काशीपुर में उद्योगों की कमी नहीं है यही कारण है कि काशीपुर में दूर-दूर से उद्योगपति आकर बड़े बड़े उद्योगों को लगा रहे है।
लेकिन उद्योगों के मालिक नियमों को ताक पर रखकर अपने उद्योगों को चला रहे हैं। जिसका नतीजा है कि काशीपुर में लगे कई उद्योग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं और क्षेत्र को प्रदूषित करने में लगे हुए हैं। बता दें कि काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड पर मल्टीवाल डुप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फेक्ट्री संचालित हो रही है। यह फैक्ट्री लंबे समय से विवादों के घेरे में और अधिक प्रदूषण करने के मामले में चर्चाओं में रही है। जिसका नतीजा है कि विगत वर्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस फैक्ट्री के संचालन पर भी रोक लगा दी थी। जिसके लंबे समय के बाद विभाग द्वारा नियमों को पूरा करने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अपने उद्योग को फिर से संचालित किया गया था। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से परमिशन मिलने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जमकर प्रदूषण किया जा रहा है।
इतना ही नहीं मल्टीवाल डुप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड में आलम यह है कि जल वायु को प्रदूषित करने वाला सामान भी जमकर जलाया जा रहा है। यही नहीं फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी धरती और साफ पानी को भी प्रदूषित करने का काम कर रहा है। आपको बता दें कि काशीपुर देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में भी शामिल हो चुका है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी इस उद्योग पर अपनी कार्यवाही का डंडा नहीं चला पा रहे हैं। वही जब इस मामले में स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है जिसकी जांच के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बयान : अनुराग नेगी …………. प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, काशीपुर


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com