बच्चे ने किया कमाल, बना डाली आँक्सीजन से चलने वाली बाइक, हर कोई है हैरान.

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM न्यूज़ अरशद खांन) राजधानी देहरादून में एक 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले विधार्थी ने आक्सीजन से चलने वाली बाइक का आविष्कार किया है । आपको बता दें 11 वर्षीय इस बालक का नाम अव्दैत छेत्री है अपने नाम पर ही अव्दैत ने इस हवा से चलने वाली बाइक का नाम रखा है। आक्सीजन से चलने वाली इस बाइक को अव्दैत ने ढ़ाई साल के अंदर बनाकर तैयार किया है अव्दैत कहना है कि बार बार फैल होने के कारण इस बाइक को बनाने में अधिक समय लगा है । वहीं अव्दैत को छोटी उर्म से ही आविष्कार करना अच्छा लगता और अव्दैत बड़े होकर एस्ट्रानोट बनना चाहता है । वहीं अव्दैत के माता पिता का कहना है कि अव्दैत की बातों को सुनकर कई बार इरटेशन हुई लेकिन बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिऐ हर तरह से सपोर्ट किया ताकि भविष्य में अच्छा काम कर देश सेवा कर सके । अव्दैत ने अपने इस आविष्कार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page