बच्चा तस्कर गिरोह को किया गिरफ्तार, 2 बच्चे बरामद…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा) ऊधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से 8 दिसम्बर की सुबह पार्क में खेल रहे 3 वर्षीय शिवा को पुलिस ने शकुशल बरामद करते हुए वर्ष 2017 में गायब हुए शिवम को भी बरामद कर लिया है। बच्चो की बरामदगी के साथ साथ अपहरण कर उन्हें बेचने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। साथ ही बरामद बच्चो को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

8 दिसम्बर की सुबह ट्रांजिट कैम्प के दुर्गा मंदिर के पास से गायब हुए 3 वर्षीय शिवा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने 20 सितम्बत 2017 को कैम्प से गायब हुए एक बच्चे को बरेली से बरामद किया है। साथ ही बच्चे बेचने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 8 दिसम्बर को जैसे ही बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली तो टीम जांच में जुट गई। जिसके बाद पार्क के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खगाला गया। जिस पर दो नाबालिक बच्चो द्वारा तीन साल के शिवा को अपने साथ ले जाते हुए पाया। मामले में जब पुलिस बच्चो तक पहुची तो घटना का खुलासा हुआ।

दरहसल नाबालिक द्वारा अपनी माँ गीता के कहने पर उसे पार्क से बाहर लाया जिसके बाद उसने बच्चे को उसने अपनी माँ के हवाले कर दिया। जिसके बाद टीम मुखबिर की सूचना पर उत्तरप्रदेश के बरेली जिले की गीता और आरोपी संतोष निवासी शाहाबाद रामपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गीता ने बताया कि संतोष की नंद के कोई औलाद नही हो रही थी। जिसके बाद गीता द्वारा 40 हजार में एक बच्चा देने की बात कही गयी थी। बच्चे को ले जाने से पहले संतोष द्वारा गीता को पाँच हजार की रकम भी दी गयी। गीता ने यह भी बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2017 में भी एक बच्चे का अपहरण कर उसे मालदेई निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैम्प की सहायता से बरेली छगेलाल को बेचा है।

जिसके बाद गीता ओर मालदेई की निशानदेही पर 20 सितम्बर 2017 से गायब चल रहे बच्चे को भी पुलिस द्वारा बरेली से बरामद किया गया। और 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। साथ ही बच्चो को परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

बयान- बरिंदर जीत सिंह — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page