पूर्व मुख्यमन्त्री ने सरकार पर बोला ज़बरदस्त हमला….

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ सुलेमान खांन ) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार से सवाल पूछा कि आखिर यह कैसी जीडीपी है की जो लगातार बढ़ रही है लेकिन राज्य में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है, क्योंकि यह बात किसी के भी गले नहीं उतरती की जब किसी राज्य की जीडीपी बढ़े और वहां का राजश्व शून्य हो जाए, क्योंकि एक तरफ तो सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और दूसरी तरफ राज्य सरकार कह रही है कि उत्तराखंड की जीडीपी बढ़ रही है।

हरीश रावत ने आरोप लगाया की महंगाई लगातार बढ़ रही है और राज्य का उपभोक्ता मजबूर हो चुका है क्योंकि हकीकत यह है कि पिछले 5 सालों में इतनी बेरोजगारी कभी नहीं बढ़ी, महंगाई इतनी बेकाबू कभी नहीं हुई, जिससे यह साबित हो चुका है कि इस समय मनमोहन इकोनामी वर्सेज मोदी इकोनामी चल रही है, मनमोहन इकोनॉमी के तहत सरकार ने पैसा जनता की जेब में डालने का काम किया जबकि मोदी सरकार में जनता की जेब से पैसा निकालकर कॉरपोरेट घरानों को दिया और इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ एक रैली रामलीला ग्राउंड में आयोजित करने जा रही है।

बयान- हरीश रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

दूसरी तरफ गन्ना किसानों की मांग और लंबित पड़े गन्ना भुगतान को लेकर हरीश रावत 5 दिसंबर को देहरादून में विधानसभा के सामने उपवास रखेंगे, उन्होंने कहा कि भाई त्रिवेंद्र रावत ने कहा की हरीश रावत मोटे हो गए हैं लिहाजा वह अपने भाई की राय मानकर उपवास रखेंगे। मीडिया से मुखातिब होने से पहले जब हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे तो एक चाय की दुकान पर जाकर चाय बनाने लगे और बेरोजगारी के प्रति अपना विरोध जताने लगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page