पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार से बरामद की स्मैक, किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल कालाढुंगी ( GKM न्यूज़ ) -कालाढुंगी थाना अंतर्गत गड़प्पू चेक पोस्ट के पास कालाढुंगी पुलिस के चेकिंग अभियान के तहत एक बाइक सवार पकड़ा जिसके पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई, आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया है। कालाढुंगी मैं बढ़ते अवैध नशे के विरुद्ध कालाढुंगी पुलिस का अभियान जारी है जिसके चलते पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। कालाढुंगी पुलिस ने बाइक संख्या uk18f8680 को सीज कर दिया है।

हरप्रीत सिंह 30 वर्ष, और सुरेश कुमार 32 वर्ष के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक एक तराजू बरामद किया है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट 8/21/60 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया है। कालाढुंगी पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के बारे मैं बताते हुए हुए कहा कि आरोपियों की तलाश लंबे समय से थी जो विलासपुर के निवासी है और इनका काम कालाढुंगी, कोटाबाग, चकलुवा, बैलपड़ाव मैं स्मैक सप्लाई करते थे जो पिछले लंबे समय से स्मैक तस्करी को अंजाम दे रहे थे।

कालाढुंगी पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50000 रुपये है। कालाढुंगी के कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि गड़प्पू चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करों को पकड़ा गया है और आरोपियों का समन्धित धाराओं मैं चालान काटकर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

बयान -दिनेश नाथ महंत(एसो कालाढुंगी)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page