पुलिस और सीपीयू द्वारा ज़बरन काटा जा रहा चालान, व्यापारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप..
हल्द्वानी नैनीताल (GKM news ) हल्द्वानी में अनलॉक टू के तहत सरकार द्वारा दी गई छूट मिलने के बाद व्यापारियों का पुलिस और सीपीयू द्वारा चालान कर जबरन उत्पीड़न किया जा रहा है।
पहले से आर्थिक रूप से परेशान व्यापारियों को चालान काट कर परेशान करने से गुस्साए व्यापारियों ने आज एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का घेराव किया, व्यापारियों ने कहा कि जब पूरे देश में पुलिस और प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान उनके व्यापार और वाहनों को परेशान नहीं किया तो वही उनके खुद के शहर हल्द्वानी में सीपीयू और पुलिस बगैर किसी कारण के चालान काट कर व्यापारियों के धंधे को चौपट करने में लगी है।
हालांकि एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वो सीपीयू और पुलिस को कहेंगे कि भविष्य से किसीके भी गलत चालान न काटे जाएं। बयान- प्रदीप सब्बरवाल, व्यापारी बयान- अमित श्रीवास्तव, एसपी सिटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND