पिछले 5 साल से अटका नये विद्यालय का काम, बजट हुआ खत्म, बच्चे जर्जर स्कूल में बैठने को मजबूर..जान खतरे में जिम्मेदार कौन ?

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर, बाज़पुर- सुल्तानपुर पट्टी (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक ) उधम सिंह नगर के दो कैबिनेट मंत्रियों के होने के बाद भी विद्यालय में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है । विद्यालय में ना ही अभियापक है । ओर पुराने भवन में बच्चों को बैठने में मजबूर होना पड़ रहा है । जिससे बच्चों का जीवन खतरे में है ।


बाज़पुर विधानसभा के सुल्तानपुर पट्टी में राजकीय इंटर कॉलेज में बन रहे नए भवन का काम रुकने से छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नए भवन का काम बजट खत्म होने के चलते अधूरा पड़ा हुआ है। जिले में दो-दो कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी जी जीआईसी की छात्राओं का भविष्य अधर में पड़ा हुआ है। विद्यालय में स्थाई 18 अध्यापकों के बदले सिर्फ 7 अध्यापक आए ही पढ़ा रही हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि पांडे ने बताया कि 2015 में कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने नए भवन निर्माण की घोषणा की थी । जुलाई 2015 में कार्यदाई संस्था पेयजल निगम ने भवन निर्माण कार्य शुरू किया लेकिन 5 साल पूर्व होने के बाद भी शासन की ओर से धनराशि नहीं मिली जिससे निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

धनराशि ना मिलने से भवन का कार्य पूरा नहीं हुआ है इस कारण छात्राएं जर्जर कक्षाओं में अध्ययन करने को मजबूर हो रही हैं । और कहा कि विद्यालय में नए भवन अधूरा पड़े होने को लेकर उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत करवा चुके हैं । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 32 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हो चुके हैं । कार्यदायी एजेंसी को धनराशि स्वीकृत करके जल्द ही भवन का अधूरा निर्माण शुरू कराया जाएगा।

बयान- रश्मि पांडे…………प्रधानाचार्य

बयान- हवलदार सिंह….…… खंडशिक्षाधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page