पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला को देख मचा हड़कंप..पुलिस ने लिया हिरासत में..करना चाहती है भारतीय से शादी..फर्ज़ी वीज़ा के कारण पहले भी जा चुकी है जेल..
काशीपुर उधमसिंह नगर (GKM news ) पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक महिला के पकड़ने जाने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू कर दी है. जबकि यह महिला पिछले साल 2019 में भारत और नेपाल सीमा पर फर्जी वीजे पर भारत मे घुसते पकड़ी गई थी. अब काशीपुर में बीती रात जसपुर बस अड्डे के समीप पुलिस ने हिरासत में लेकर अपनी करवाही शुरू कर दी है.
महिला एक भारतीय नागरिक से भारत की नागरिकता पाने के फिराक में शादी रचना चाहती है. आपको बता दें कि काशीपुर में बीती रात जसपुर बस अड्डे पर एक महिला ओर युवक के विवाद में पुलिस सूचना पर महिला को अपनी हिरासत में लिया ताकी किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके। कोतवाली में पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम फरीदा बेगम बताया तथा वह अमेरिका की नागरिक निकली.
हालांकि मूल रूप वह पाकिस्तान की है. इससे पूर्व यह महिला वर्ष 2019 में पहले चंपावत में पकड़ी जा चुकी है. महिला के पास भारत में रहने का वीजा फर्जी पाया गया था जिसकी वजह से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल महिला जमानत पर है. महिला की जेल के दौरान एक बदमाश जो कि महुआखेड़ा गंज का रहने वाला है उससे इसका जेल में ही संपर्क हुआ ओर अब यह उसी से मिलने काशीपुर आई थी.
एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने बताया कि पाकिस्तान मूल की अमेरिका नागरिक महिला को एक युवक के साथ लड़ाई करते हुए देखा गया था जिससे सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लिया तब पूछताछ के दौरान पता लगा कि महिला जो इससे पूर्व फर्जी वीजा में अल्मोड़ा जेल जा चुकी है और अब ये ज़मानत पर है. इस महिला पर चंपावत पुलिस ने 3/14 पासपोर्ट एवं फोरनर एक्ट में जेल भेज चुकी है और अब ये महिला जिस लड़के के साथ थी उससे क्या मामला है इसमे पुलिस पूछताछ कर करवाही कर रही है.
बयान : दिलीप सिंह कुंवर ……………. एसएसपी उधम सिंह नगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND