पहचान ले इस चेहरे को, लिफ्ट मांगे तो मत देना, क्योकि यह है लुटेरा।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news) अगर आप अपने वाहन से कही जा रहे हो और आपको रास्ते मे लम्बी चौड़ी काठी वाला, देखने मे ठीक ठाक परिवार का कोई नौजवान लिफ्ट मांगता मिल जाए, तो उस पर तरस न खाए, वो कोई परेशान मुसाफिर नही बल्कि कोई लुटेरा भी हो सकता है, और आपको गन प्वाइंट की नोक पर आपकी कार लेकर रफूचक्कर भी हो सकता है, तस्वीर और वीडियो शेयर कर दी आपको लेकिन अभी घबराने की जरूरत नही, हल्द्वानी पुलिस ने चपलता दिखाते हुए gps की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया है,और सलाखों के पीछे भेज दिया है, अब आप चेन से सो जाए क्योंकि पुलिस जाग रही है, जब तक है यह सलाखों के पीछे, लेकिन थोड़ा होशियार भी रहे क्योंकि इसका एक साथी अभी भी फरार है।
वाक्या हल्द्वानी का है,जहाँ एक कार चालक को इस हैंडसम लुटेरे  को शनिवार की रात को लिफ्ट देना भारी पड़ गया , जब उसने बरेली रोड तीन पानी के पास से इस लुटेरे और इसके एक साथी को लिफ्ट देदी।और लालकुआ उतरने की बात कही, लेकिन लालकुआ आते ही इस जवान लुटेरे ने अपना असली चेहरा दिखा दिया, और चालक के तमंचा लगा कर कार सीधे चलाने का हुक्म दे दिया, शांतिपुरी के जंगलों में उसे मार पीट कर फेंक दिया।कार हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन की थी, उन्हने कार लूट की इत्तला पुलिस को दी और यह भी बताया कि कार में gps सिस्टम भी लगा हुआ है,बस इतना क्लू मिलना हल्द्वानी पुलिस के लिए काफी था, उसने सर्विलांस के जरिये कार की लोकेशन तो पता ही कर ली, साथ ही इस लुटेरे को मय असलहे और कार समेत अपनी गिरफ्त में ले लिया।
बयान, एस पी सिटी हल्द्वानी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page