श्रमजीवी पत्रकार युनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने बांधा समा।देखे वीडियों..
हल्द्वानी (GKM news ) हल्द्वानी में पत्रकारों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने झोड़ा चाचरी गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदेशवासियों को होली की बधाई देने के साथ ही सांसद अजय भट्ट ने इस रंगों के त्यौहार को आपसी मेल और भाईचारे के रूप में मनाने की अपील की साथ ही अजय भट्ट ने कार्यक्रम में जमकर पत्रकारों के साथ कुमाऊनी झोड़े संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए खुद ही झोड़ा चाचरी गाई और झूमते हुए दिखाई दिए।
नैनीताल रोड स्थित मधुवन वेंकट हाल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा पंचम होली मिलन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के दिग्गज पत्रकारों ने झूम के होली मनाई, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेशमहामंत्री विश्वजीत नेगी, प्रदेश सचिव गौरव गुप्ता, उधमसिंह नगर के जिला अध्यक्ष राजीव चावला का गुलाल लगा कर महानगर अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम की बाग ड़ोर सम्भाल रहे जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, महानगर हल्द्वानी, महामंत्री योगेश शर्मा , हर्ष रावत ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए , सिटी मजिस्ट्रेट, प्रत्युष सिंह, sp सिटी अमित अमित श्रीवास्तव , rto सदीप वर्मा, sdm हल्द्वानी विवेक रॉय का गुलाल लगा कर स्वागत किया, दर्जा राज्य मंत्री गजराज बिष्ट, प्रकाश हरबोला, दर्जा राज्य मंत्री श्रीमती रेनू अधिकारी, का स्वागत, जिला उपाध्यक्ष तारा जोशी, कार्तिक बिष्ट ने गर्मजोशी से खैर मकदम किया।
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मेजबान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों की अन्य यूनियनों को भी आमंत्रित किया, और सभी संगठनों के पत्रकार मित्रो ने प्रसिद्ध गायक प्रभाकर जोशी, कुमाउनी गायिका के होली गीतों पर जमकर थिरक कर होली मिलन समाहरोह का आनन्द लिये।
हल्द्वानी प्रेस क्लब की टीम, संजय तलवार जी के नेतृत्व में पूरे वक्त मौजूद रही।
श्रमजीवी पत्रकार युनियन नैनीताल के जिला अध्यक्ष एम दानिश खान ने सभी अतिथी गड़ो को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में रामनगर से आए नगर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, नगर सयोंजक मो उस्मान, कार्तिक बिष्ट ने भी अपने नृत्य से सभी का मनोरंजन किया।
बयान अजय भट्ट सांसद नैनीताल उधमसिंह नगर।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]