नैनीताल प्रशासन की सराहनीय पहल, पर्वतीय बाज़ार से पहाड़ी उत्पादों को मिल रही जगह..जल्द हल्द्वानी में बनेगा..मिनी मॉल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) पर्वतीय क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह व स्वरोजगार करने वाले लोगों द्वारा उत्पादित किए गए पहाड़ी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में पहाड़ी उत्पादों को सरस बाजार के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जल्द हल्द्वानी में मिनी मॉल बनकर तैयार हो जाएगा .

और उसे अत्याधुनिक तरीके से डिजाइन कर पहाड़ी उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा जिससे कि पहाड़ में स्वरोजगार कर रहे महिलाओं और पुरुषों को अपने उत्पादों की बाजार के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और उन्हें उनके उत्पाद का सही और उचित दाम मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा पर्वतीय जिलों में होने वाले पूर्ण रूप से जैविक उत्पादों को सही बाज़ार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के पहाड़ो में मुख्य रूप से होने वाली फसल मडुवा, गौहत, भांग, भट, तिमूर, लाल चावल, झुंगरा आदि है। इन पर्वतीय जैविक फसलों की नेशनल मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड होती है।

बयान विनीत कुमार, सीडीओ नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page