नेता प्रतिपक्ष का राज्य सरकार पर बड़ा हमला ,कहा 2019 में भी फेल रही सरकार..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ ) साल 2019 अब समाप्त हो गया है, इस साल की समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने सरकार के कामकाज पर एक बार फिर से बड़े सवाल खड़े किए हैं, इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि साल समाप्ति की ओर है लेकिन प्रदेश में विकास के कोई भी कार्य नहीं दिख रहे हैं, सड़क,बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित तमाम क्षेत्रों में कोई भी कार्य देखने को नहीं मिल रहे हैं, प्रदेश में सड़कों का इतना बुरा हाल है कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, वही स्वास्थ सेवाएं भी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड किसी भी अस्पताल में काम नही कर रहे हैं,

राज्य सरकार तीन सालों में कई बार बिजली के दामों को बढ़ा चुकी है लेकिन सुविधाओं के नाम पर सरकार कोई काम नही कर रही है, इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि कांग्रेस आने वाले नए साल में सभी विधानसभाओं का भ्रमण कर राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करेगी, वही ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस कई आंदोलन करेगी जिससे राज्य सरकार की हकीकत जनता के सामने आ सके।

बयान- इंदिरा ह्रदयेश, नेता प्रतिपक्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page