ना मानव और ना संसाधन. CAA  पर बोले दनादन, निशंक। 

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी {GKM news }हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को देश के लिए ऐतिहासिक बताते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट केवल 3 देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है, न कि किसी के नागरिकता छीनने का कानून,उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दल जो देश के बंटवारे के लिए भी जिम्मेदार हैं वह युवाओं  और लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि सीएए  कानून देश की सुरक्षा और भलाई के लिए है। रमेश पोखरियाल निशंक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे शैक्षणिक संस्थानों को कुछ राजनीतिक दलों द्वारा षड्यंत्र के तहत राजनीति का अड्डा बनाने की कोशिश की जा रही है।  जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। देश के शैक्षणिक स्थान बेहतर शिक्षा का क्षेत्र बने इसका प्रयास किया जाएगा न कि राजनीति का अड्डा बने इसके लिए।केंद्र में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे कद्दावर निशंक में आज भी वही मिक्चर दिखाई दिया। जिसमे तल्खी और विन्रमता का जबरदस्त घोलमेल है.लेकिन caa  से इत्र अपने अहम विभाग पर ज्याद फॉक्स भी न क्र पाय। 
बयान – रमेश पोखरियाल निशंक,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page