नाराज़ कर्मचारियों से मिलने पहुंचे परिवहन मन्त्री और पकड़वा दिया, झुंझुना

ख़बर शेयर करें

काशीपुर उधमसिंह नगर ( GKM news मौं. अज़हर मलिक ) जहा एक तरफ उत्तराखंड सरकार में रोडवेज कर्मचारी विभाग से सैलरी न मिलने से परेशान हैं जिसको लेकर रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश के कर्मचारी देहरादून में एकत्र होकर कार्य बहिष्कार करेंगे। वही परिवहन मंत्री ने सैलरी न मिलने पर नाराज कर्मचारियों को जल्द सैलरी दिए जाने का आश्वासन दिया है और प्रदेश सरकार से धन मुहैया कराये जाने की मांग की। बता दें कि उत्तराखंड में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली है।

जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है और रोडवेज कर्मचारियों ने यूनियन के नेतृत्व में 22 फरवरी को देहरादून में कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। तो वहीं जब परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग पिछले लंबे समय से 48 करोड के घाटे में चल रहा था जिसे हमारे प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर 24 करोड में लाकर खड़ा किया है। जिसके लिए उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और प्रदेश सरकार से बजट मुहैया कराने की मांग की है।

यशपाल आर्य ने कहा कि पिछले लंबे समय से आधार कार्ड, यात्रा कार्ड, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विकलांग पास पर यात्रा करने वाले यात्रियों की धनराशि को प्रदेश सरकार ने मुहैया नहीं कराया है। जिससे विभाग को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से जल्द ही बजट मिलने का आश्वासन मिला है धनराशि मुहैया होते ही कर्मचारियों को सैलरी उपलब्ध करा दी जाएगी।

बयान : यशपाल आर्य …………… परिवहन मंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page