नहीं डिगे छात्रों के हौसले ,दमन के बाद और मुखर हुआ आंदोलन,फ़ीस बढ़ोत्तरी का क्र रहे विरोध

ख़बर शेयर करें


देहरादून {GKM news अरशद } राजधानी देहरादून में फीस  बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में  आमरण अनशन कर रहे आयुर्वेद विश्वविद्यालय हररावाला के छात्रों के साथशनिवार  रात करीब 7:00 से 8:00 बजे के बीच दून पुलिस का बर्बरता वाला रूप सामने आया है जिसमें धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरन खदेड़ने की कोशिश की गई अनशन खत्म ना करने पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया जिसमें से कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं । छात्रों पर हुए अत्याचार को लेकर रात से ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है धरना स्थल पर कांग्रेस के बाद अब यूकेडी भी मैदान में उतर गई है उत्तराखंड क्रांति दल के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी छात्रों को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे और सरकार द्वारा की गई इस बर्बरता की कठोर निंदा की एक और जहां पर छात्र सरकार से इंसाफ की कयास लगाए बैठे थे वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा छात्रों पर लाठियां बरसा कर सरकार ने अपना दोहरा चरित्र साबित किया है ।
बाइट- छात्र आयुष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page