नहीं करें हस्ताक्षर तो मर जाएगें हम, छात्रों ने दी धमकी….

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM न्यूज़ मौं रिज़वान अहमद) हरिद्वार के बहादराबाद स्थित उत्तराखण्ड संस्कृत विश्व विद्यालय में छात्रों के द्वारा दी गयी आत्महत्या की चेतावनी के बाद हड़कम्प मच गया।मौके पर पहुँचे छात्रों ने इस दौरान उग्र रूप दिखाते हुए विभगध्यक्ष पर छात्र के उत्पीड़न का आरोप लगाया।परीक्षा फार्म जमा कराने को लेकर हुए विवाद के बाद घण्टो की मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया।

दो छात्रों के द्वारा आत्मदाह की चेतावनी के बाद विश्व विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया।छात्र का आरोप है कि में शास्त्रीय ज्योतिष विभाग के द्वित्तीय वर्ष के परीक्षा फार्म पर विभाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि 150 श्लोक सुनने पर परीक्षा फार्म पर हस्ताक्षर होंगे लेकिन तीन बच्चो के फार्म पर हस्ताक्षर पहले ही कर दिए गए और हमारे फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे थे।इसके बाद से लगातार शिक्षक द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़न किया गया इसके बाद हमने चेतावनी दी थी कि यदि हमारे फार्म नहीं भरे गए तो छात्र आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।
बयान – विकास पांडे,छात्र

वही विश्व विद्यालय के कुसचिव गिरीश अवस्थी का कहना है कि कभी कभी जानकारियों के अभाव में बातचीत बिगड़ जाती है।आपस मे बातचीत कर मामले को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में निपटाया गया है।कॉलेज स्तर पर भी हम लोग जानकारी जुटा रहे है अभी बच्चे का फार्म भरवा दिया गया है।
बयान गिरीश अवस्थी,कुलसचिव

छात्रों की चेतावनी के बाद छात्र गिरीश पांडे को पठानकोट से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस की मदद से लाया गया जबकि दूसरा छात्र यूपी के मुजफरनगर से मिला हैं।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर विश्व विद्यालय में छात्रों के साथ ऐसा किस तरह का दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो छात्र इस कदर परेशान होने को मजबूर हैं।देखना दिलचस्प होगा कि विश्व विद्यालय प्रबंधन पर क्या कुछ कार्यवाही करता हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page