धांधली का लगाया 06 महिला प्रतियाशियो ने आरोप, चुनाव निरस्त करने की मांग।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news)जिले के भीमताल ब्लॉक में हुई मतगणना में ग्राम सभा बेलुवाखान में प्रधान सीट पर 6 अन्य महिला प्रत्याशी ने धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने उक्त सीट का चुनाव निरस्त करने की मांग की है। प्रधान प्रत्याशी बबीता, बसंती मेहरा, चम्पा खनी, पावती बिष्ट व मंजू ने बताया कि बेलुवाखान ग्राम पंचायत के बूथ पर मतदान के दिन 393 वोट पड़े थे, लेकिन मतगणना के दिन 395 मतों की गणना हुई। दो मत अधिक कहां से आए। उन्होंने आर.ओ. से मतगणना निरस्त करने की मांग की है। जिसको लेकर उन्होंने रात के समय भीमताल ब्लॉक में मतगणना को निरस्त करने की मांग की और चुनाव कर्मी पर धांधली का आरोप भी लगाया। वही चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव निरस्त करना उनके स्तर का नहीं है, उनके स्तर से री कॉउंटिग हो सकती है लेकिन हारी हुई 6 प्रधान दुबारा चुनाव करने की मांग कर कोर्ट जाने की बात कर रही है

बयान :- बबिता, ग्राम प्रधान प्रत्याशी।

बयान :- प्रकाश चंद्र, निर्वाचन अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page