दृष्टिबाधित बच्चो ने मनवाया अपनी मेहनत का लोहा, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा पास कर नेब का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी(GKMnews)उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के परिणाम आज घोषित हो गए। नगर के नेब (ब्लाइंड) उत्तराखंड के आवासीय संसाधन केंद्र नवाब खेड़ा गोला बार की दृष्टिहीन विद्यार्थियों ने सामान्य विद्यार्थियों के साथ शिक्षा ग्रहण कर 19 दृष्टि बाधित विद्यार्थियों व एक सामान्य छात्रा ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर देव का नाम रोशन किया आपको बता दें नैब के आवासीय संसाधन केंद्र में 102 से अधिक विद्यार्थी प्राइमरी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिदिन सामान्य विद्यार्थियों के साथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक नवाब खेड़ा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं वहीं उन्होंने कक्षा के अन्य विद्यार्थियों की तरह विभिन्न विषयों को पढ़ाने वाला कोई भी स्पेशल अध्यापक उपलब्ध नहीं है परीक्षण के दौरान उनको आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु कोई भी स्पेशल अध्यापक शिक्षा विभाग अभी तक नियुक्त नहीं कर पाया न किसी सक्षम अधिकारी ने कोई प्रयास किया आपको बता दें बावजूद इसके नेट की 19 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास कर नेट वह सुबह का नाम रोशन किया है परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों में प्रकाश सिंह 75 पॉइंट 4 कुमारी एवं हुसैन 7458 कुमारी कविता रिया 66 परसेंट कुमारी सिमरन 64596 कुमारी नीलम 61 पॉइंट 4 कुमारी बबीता आर्या 60% कुमारी आयरन हूर 58 पॉइंट 6 पवन संभल 58 धर्मेश कावड़ी 56 पॉइंट 2 कुंदन आर्य 55 कविता आर्य 54 पूजा डाकू 50 पॉइंट 6 श्रीमती लक्ष्मी सिंह 49 पॉइंट 6 कुमारी लक्ष्मी गंगवार 8.8 कुमारी लता आर्या 74.8 कुमारी रजनी परिहार 7.8 कुमारी कांति आर्य 61.8 हर्ष जोशी 60.8 कुमारी गीता दूंगा 15 पॉइंट 2 कुमारी रेखा कोरंगा 9 पॉइंट 4 ने अंक लाकर सफलता हासिल की

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page