दिग्गजों के बाग में युवा बागी ने सत्ताधारी दल को दिलाया एहसास,लहराया परचम
कालाढुंगी,कोटाबाग(GKM news नीरज तिवारी) ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए जहाँ भाजपा ने उन प्रत्याशियों को टिकट दिए जो भाजपा के पुराने और जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं पर इसके ठीक उलट भाजपा ने कोटाबाग प्रमुख सीट पर भाजपा के पुराने और जमीनी कार्यकर्ता रवि कन्याल को टिकट ना देकर दूसरे दावेदार जीवन भट्ट को टिकट दिया जिससे नाराज होकर रवि कन्याल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत हासिल की।
जिससे भाजपा के सभी छोटे बड़े नेताओं को झटका लगा, क्यों की भाजपा के सभी नेता रवि का विरोध कर रहे थे। परंतु रवि ने चुनाव जीतकर सबको करारा जवाब दिया। साथ ही ज्येष्ठ प्रमुख पद पर निशा डंगवाल और कनिष्ठ प्रमुख पद पर कुलदीप तड़ियाल विजय घोषित किए गए।
रवि का पलड़ा पहले से ही भारी था। जहाँ रवि के पास 19 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन था वही दूसरी तरफ भट्ट के पास सिर्फ 11 सदस्यों का समर्थन था परंतु भट्ट को टिकट मिलने का कारण हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट थे जो जीवन भट्ट के भाई हैं।
रवि के चुनाव जीतने से भाजपा के छोटे बड़े सभी नेताओं को ये एहसास हुआ की उन्होंने रवि के साथ गलत किया है। क्यों की 2 दिन पूर्व ही भाजपा रवि को पार्टी से निलंबित कर चुकी है। अब देखना ये होगा की क्या रवि दोबारा भाजपा में जाते हैं या फिर किसी दूसरी पार्टी में जाते हैं। क्यों की अगर रवि भाजपा में जाते हैं तो शायद भविष्य में फिर से उनके साथ इसी तरह का अन्याय हो सकता है। खैर अब ये फैसला तो खुद नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल को करना है।
रवि के चुनाव जीतकर ब्लॉकप्रमुख बनने से उनके सभी शुभचिंतको और समर्थकों में ख़ुशी की लहर है। रवि के चुनाव जीतने पर व्यापार मंडल कालाढुंगी के अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा, व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री नीरज तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रधान संगठन कुंदन देऊपा, भाजपा युवा मोर्चा के कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष महिपाल खाती, सहकारी सिमिति के अध्यक्ष शेखर जोशी आदि ने बधाइयाँ दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]