दनादन कर चले थे हीरो बनने ,पहुंच गए जेल|

ख़बर शेयर करें


रुद्रपुर{GKM news विकास वर्मा } में पिछले कुछ दिनों से फॉयरिंग की वीडियो वायरल हो रही थी। जिसमे कोतवाली पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतादे की पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए और पीछे से म्यूजिक बसते हुए की वीडियो खूब वायरल हो रही थी जिसके बाद कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी और वीडियो को रुद्रपुर के बगवाड़ा क्षेत्र का पाया गया। और फायरिंग करने वाले युवक कि शिनाख्त गोविंद निवासी बगबाड़ा भट्टा के रूप में की गई। जिसके बाद गोविंद की गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया गया और आज गोविंद को पुलिस टीम ने करतारपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।
बाइट- कैलाश भट्ट — कोतवाल, रुद्रपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page