दंगल का मैदान बना तहसील भवन, वकील और नायब तहसीलदार में हुआ जमकर विवाद….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) काशीपुर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीन की दाखिल खारिज की फाइल को लेकर वकील और नायब तहसीलदार में जमकर विवाद हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की वकीलों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर डाली। तो वही नायब तहसीलदार ने पुलिस को सूचना देकर वकील के खिलाफ गाली गलौज कर अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


काशीपुर तहसील बुधवार साय दंगल का मैदान बनने से रह गई। जहां काशीपुर के ग्राम जयपुर घोसी की दाखिल खारिज की 2 फाइलों को लेकर नायब तहसीलदार मोहनलाल और अधिवक्ता यामीन सिद्दीकी के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। बता दें कि काशीपुर तहसील में मोहन लाल यादव नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। जिनके पास दाखिल खारिज करवाने को लेकर अधिवक्ता यामीन सिद्दीकी गए थे। जहाँ दाखिल खारिज करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने अधिवक्ता यामीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए

अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी। नायब तहसीलदार मोहन लाल यादव ने बताया कि अधिवक्ता यामीन सिद्दीकी द्वारा तहसीलदार कार्यालय से दो अपंजीकृत वसीयत की फाइलें नायब तहसीलदार न्यायालय में ट्रांसफर करा दी गई। गलत काम को मना करने पर अधिवक्ता द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि काम ना करने पर अधिवक्ता द्वारा बदतमीजी शुरू कर दी गई और गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अधिवक्ता द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

मामला यहीं नहीं थमा की अधिवक्ता यामीन सिद्दीकी ने अपने साथी एडवोकेट को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही काशीपुर के दर्जनों अधिवक्ता तहसील कार्यालय में पहुंच गए। जहां अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के खिलाफ घूसखोरी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसके उपरांत अधिवक्ता यामीन सिद्दीकी ने नायब तहसीलदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की बात की है। अधिवक्ता यामीन सिद्धकी ने बताया कि मेरे द्वारा नायब तहसीलदार न्यायालय में किसी भी तरीके का कोई विवाद नहीं हुआ बाहर आने के बाद नायब तहसीलदार और मेरे बीच गाली गलौज जरूर हुई है। साथ ही अधिवक्ता ने नायब तहसीलदार पर घूसखोरी का आरोप लगाया।

बयान : यामीन सिद्दीकी ……………. अधिवक्ता

बयान : मोहन लाल यादव ………….. नायब तहसीलदार, काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page