थमने का नाम नहीं ले रहा है, जगंली हाथी का आंतक, खौफ में जी रहे है लोग…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM news ) NH121 में करीब सवा साल से एक टस्कर हाथी ने आतंक मचाया हुआ है। लेकिन विभाग अभी तक इस टस्कर से पार पाने में असफल ही रहा है। वीओ1- कॉर्बेट के आसपास एक टस्कर ने कहर बरपाया हुआ है। इस टस्कर हाथी को नेशनल हाइवे से गुजर रहे वाहनों से राशन लूटकर खाने की आदत पड़ी हुई है। जिसके चलते यह यहां कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा चुका है। यह हाथी एक शख़्स की जान भी ले चुका है। स्थानीय लोगो की मांग है कि उन्हें इस हाथी से निजात दिलाई जाए। उधर विभाग ने इस टस्कर हाथी को रेडियो कॉलर लगाने के आदेश दिए हैं। जिससे इसकी लोकेशन का पता चलता रहे। विभाग को यह हाथी 4 दिन से दिखाई तो दे रहा है। लेकिन उसे ट्रेंक्यूलाइज कर पाना विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। और 4 दिनों से यह टस्कर विभाग की ट्रेंक्यूलाइज़िंग टीम को चकमा देकर फरार हो जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page