तोड़ दिऐ सात फेरों के वचन, पति पर लगा हत्या का आरोप..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर बाज़पुर ( GKM न्यूज़ अज़हर मलिक )पत्नी की हत्या का आरोप लगा है उस पति पर जिस ने पत्नी के साथ सात फेरे लेकर जन्मो जन्मो का साथ देने का वादा किया था। और सुमन देवी को हर खुशी देने का वचन दिया था। लेकिन अब सुमन देवी बस फोटो में ही सिमट कर रह गई। सुमन देवी की हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति है। यह आरोप है। सुमन देवी के भाई ने लगाया और बताया कि बड़ी धूमधाम के साथ सुमन देवी की सारे रीति-रिवाजों के साथ शादी की गई थी.

शादी के बाद दोनों पति पत्नी खुश भी रहते थे। शादी के 3 साल बीत जाने के बाद एक बेटी पैदा हुई औऱ मौहब्बत नफरत में बदल गई. बाद में पति सुमन देवी के साथ मारपीट करने लगा.इसके साथ ही पैसों की डिमांड करने लगा. कई बार सुमन देवी के परिवार वालों ने अपनी बेटी की खुशी के लिए अपने दामाद को पैसे भी दिए लेकिन बार-बार पैसों की भूख बढ़ती गई.

बयान :- मृतक सुमन देवी का भाई

सुमन देवी के पिता का कहना है कि ने अच्छे कारोबार के लिए बाज़पुर से पलायन कर मुरादाबाद में कामकाज के सिलसिले में रहने चले गए वहां सुमन देवी की गला घोट कर हत्या कर दी और आनन-फानन में अपना जुर्म छुपाने के लिए दिए सुमन देवी का शव स्थाई निवास बाजपुर के किला खेड़ा में लाकर अंतिम संस्कार करने की पूरी तैयारी कर ली थी.

सुमन देवी के परिवार को सूचना मिलते ही तत्काल वह बाजपुर के किला खेड़ा पहुंच गए और वहां जाकर देखा कि सुमन देवी को अर्थी पर लिटा कर अग्नि देने की तैयारी में थे. जिसके बाद सुमन देवी के भाई ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस सूचना दी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंच गई और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बयान :- चंद्रपाल सिंह ……….मृतक सुमन देवी के पिता।

जब इस मामले में पोस्टमार्टम कर रहे।डॉक्टर अमरजीत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि सुमन देवी के साथ मारपीट का तो है.पर मौत का कारण तो बिसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

बयान:- डॉक्टर अमरजीत सिंह ……. चिकित्सक

सुमन देवी की मौत का राज तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन एक बात तो सही है की देश के अंदर रिश्तो का मोल लगातार खत्म होता जा रहा है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page