ताज महल का किनारा दिखेगा, खूबसूरत उत्तराखण्ड के पानी से..निहारेगें ट्र्म्प और मोदी.

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM news मौं रिज़वान अहमद ) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने आगरा के दौरे में एकदम साफ स्वच्छ यमुना के दीदार करेंगे यमुना को साफ और स्वच्छ दिखाने के लिए हरिद्वार से अतिरिक्त गंगा जल छोड़ा जा रहा है हरिद्वार से ट्रंप दौरे को देखते हुए साढ़े नो सो क्युकेस पानी यमुना में 17 तारीख से लगातार छोड़ा जा रहा है.

और इसको लेकर यूपी सरकार द्वारा शासनादेश जारी किया गया है.. डोनाल्ड ट्रम्प आगरा में खूबसूरत ताजमहल का दीदार तो करेंगे इसके साथ ही ताजमहल से यमुना को भी देखेंगे और सरकार चाहती है कि उनको किसी भी तरह की यमुना में गंदगी ना दिखाई दे इस दौरे मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिलन तो होगा ही इसके साथ ही गंगा यमुना का भी मिलन होगा -हरीद्वार यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ विक्रांत सैनी का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगरा दौरे को देखते हुए गंग नहर से साढ़े नो सो क्युकेस गंगा का जल यमुना मैं छोड़ा जा रहा है.

शासन के इस आदेश के बाद 17 तारीख से हमारे द्वारा निरंतर जल छोड़ा जा रहा है और जब तक डोनाल्ड ट्रम्प दौरा नहीं होगा तब तक जल छोड़ा जाएग आगरा तक जल पहुंचाने के लिए ऊपरी गंग नहर के नीचे स्कैप के माध्यम से 500 क्यूसेक पानी देंगे जो हिंडन बैराज पर जाएगा हिंडन बैराज स्थित कैनाल से इस पानी को यमुना नदी में छोड़ा जाएगा वहीं कोट स्कैप से 300 क्यूसेक और हरनोल स्कैप 150 क्यूसेक अतरिक्त जल छोड़ा जाएगा यह जल भी यमुना नदी में जाएगा यह जल पूर्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित कार्यक्रम तक चलती रहेगी।

बयान –विक्रांत सैनी—एसडीओ उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग हरिद्वार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page