जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई मार-पीट के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका, किया प्रदर्शन…
अल्मोड़ा (GKM news नसीम अहमद ) जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुए मारपीट के विरोध का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका ।वही गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की। इस दौरान उन्होंने फैज का गीत गाकर भी इस घटना के प्रति विरोध जताया। नगर के चौघानपाटा में उपपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुंडे है नकाब में, मोदी सरकार बेनकाब है के साथ आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की।।
इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण कर शिक्षा का शुल्क बढ़ाने का काम कर रही है। जिसका विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ तरह तरह की साजिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू जैसे शिक्षण संस्थान में नकाब पोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हुए कातिलाना हमले ने यह बात साफ कर दी है कि विवि का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्र की सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
बयान पी सी तिवारी, अध्यक्ष उपपा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]