जिले में 15 शराब की दुकानें होंगी निरस्त

ख़बर शेयर करें

(GKMnews)-लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने की अनुमति तो दी गई, लेकिन शराब की बिक्री नहीं होने के चलते शराब कारोबारी परेशान हैं. वहीं, शराब कारोबारियों द्वारा राजस्व को जमा नहीं किए जाने पर नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने 15 शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए शासन को लिखा है. बताया जा
रहा है कि बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी शराब कारोबारियों द्वारा राजस्व को जमा नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि जनपद के कई शराब दुकानदारों द्वारा निर्धारित राजस्व को जमा नहीं किया जा रहा था. जिसको लेकर शराब कारोबारियों को नोटिस भी जारी किया गया था. जिसमें कई दुकानदारों ने राजस्व तो जमा कर दिया, लेकिन 15 शराब कारोबारियों को बार-बार नोटिस जारी किया गया और अंतिम चेतावनी देने के बाद भी राजस्व जमा नहीं किया गया. जिसके बाद अब उन दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया है. शासन से मिलते ही इन दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण कर फिर से टेंडर निकाला जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page