छात्रों के समर्थन में खुलकर उतरी कांग्रेस….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM news विकास वर्मा) प्रदेश में आयुष कॉलेजों में बढ़ाई गई फीस को लेकर अब कांग्रेस पार्टी खुल कर मैदान में उतर चूकि है। अब कांग्रेस पार्टी फीस वृद्धि को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। साथ ही फीस वृद्धि से सम्बंधित नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करने की बात कह रही है। अगर सरकार जल्द ही छात्रों की मांगे पूरी नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन को और भी उग्र आंदोलन बनाएगी।

राज्य सरकार ओर निजी आयुष कॉलेजों द्वारा नियम कानूनों को ताक में रख कर बढ़ाई गई फीस को लेकर कांग्रेस मौजूद सरकार को घेरने में जुटी हुई है। इसी को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नही करा पा रही है। उन्होंने बताया कि सूबे में 13 आयुष कालेज है। जिसमे से तीन कॉलेज सरकारी है जबकि अन्य सभी कॉलेज निजी है। जिसमे से एक कॉलेज केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाबा राम देव और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के है। लेकिन सरकार आयुष के छात्र ओर छात्राओं का ख्याल ना रख रसूख रखने वाले नेताओं शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धको के आगे नसमस्तक है। जबकि सरकार द्वारा 2015 में जारी किए गए फीस वृद्धि को नैनीताल हाईकोर्ट ने 9 जुलाई 2018 को उक्त शुक्ल वृद्धि सम्बंधित शासनादेश को निरस्त करने के आदेश जारी किए थे। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि छात्रों से वसूला गया बढ़ा हुआ शुल्क 14 दिन के अंदर वापस लौटाया जाए।


बावजूद इसके निजी आयुष शिक्षण संस्थान छात्र ओर छात्राओं से फीस वशूलने के लिए दबाव बना रहे है। जिसको लेकर आयुष के छात्र पिछले 35 दिनों से देहरादून में धरने पर बैठे है। उनके धरने को अब कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरी तरह समर्थन दिया गया है। अब आयुष के छात्रों की पीड़ा कांग्रेस पार्टी, यूथ कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई मिल कर उठायेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नही करा देती तब तक कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है इसके लिए उन्होंने अन्य कॉलेजों में भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है यही नहीं अगर सरकार जल्द ही फीस वृद्धि के शासनादेश को खत्म नहीं करती है तो कांग्रेस इस आंदोलन को छात्र और छात्राओं के साथ मिलकर और उग्र करेगी।

बयान- प्रकाश जोशी — पूर्व राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page