घना जंगल काली रात और टकरा गई २ महिलाओ की बेकाबू कार। एक्सक्लूसिव वीडियो 

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।{GKM news }  कालाढूंगी गड़प्पू से लगभग एक किलोमीटर आगे बाजपुर की और up 14.8481 नंबर की कार अज्ञात वजह से बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।  जिसमे दो महिलाए सवार थी,गाडी के पेड़ से टकराने के साथ ही महिलाओ की चीखो से जंगल गूंज गया,राह चलती गाड़िया रुक गई, और मदद के लिए कार की तरफ भागे। फ़रिश्ते बने राहगीरों ने उनको बा मुश्किल उन्हें करो से निकाला। गौर तलब है उस जगह मोबाइल के सिंग्नल भी बमुश्किल ही आते है. 
घटना आधे घंटे पहले की है. राहगीर अपने वाहनों से उन्हें कालाढूंगी प्रार्थमिक उपचार के लिए लेकर रवाना हो गए। 
GKM  news  के किसी पाठक को इस गाड़ी नंबर के परिजनों को जानते हो तो कृपया सूचित करदे. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page