गौला नदी में समा रही किसानों की फसल सहित कई हेक्टेयर उपजाऊ जमीन..नही मिलता कोई मुआवज़ा…न ही कोई सुनता है फरियाद..हर साल का है किसानो का यह दर्द..
हल्द्वानी नैनताल (GKM News सुलेमान खान ) लालकुआ तहसील क्षेत्र के गौला नदी से सटे दर्जनों किसानों की कई हेक्टेयर उपजाऊ जमीन फसल के साथ नदी में समा गई है लगातार गोला नदी से हो रहे भू कटाव की वजह से न सिर्फ बाढ़ का खतरा बढ़ गया है बल्कि गरीब किसानों की उपजाऊ जमीन भी गौला नदी में समा गई है.
खासकर बिन्दुखत्ता क्षेत्र के रावत नगर चौड़ा घाट क्षेत्र में किसान बेहद परेशान हैं किसानों का कहना है कि बाढ़ के कटाव को रोकने के लिए इस साल कोई तटबंध नहीं बनाए गए यही नहीं हर साल उनकी जमीनों गौला नदी में बह जाती है तो उसका कोई मुआवजा उन्हें नहीं मिलता.
बयान – स्थानीय ग्रामीण
बयान – स्थानीय ग्रामीण
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND