गुलदार के बाद अब हल्द्वानी और उसके आस-पास क्षेत्र में हाथी की दहशत..जाने पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल (GKM news) पिछले कई दिनों से हल्द्वानी में गुलदार के होने से शहर भर में दहशत का माहौल बना हुआ है .अभी गुलदार की दहशत कम नही हुई थी कि अब हल्द्वानी के गौलापार के सीतापुर क्षेत्र में हाथी के होने की खबर है , खबर के मुताबिक गौलापार सीतापुर में एक जंगली ने महिला को अपनी सूंढ़ में पलटकर मार डाला..बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त है जब महिला जंगल से सटे अपने मक्का के खेत में गई थी। ठीक उसी वक्त जंगली हाथी आ गया. महिला ने हाथी को देखकर शोर मचाया तो हाथी ने महिला के ऊपर अटैक कर उसे मार डाला।

55 वर्ष की पार्वती देवी की मौत के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही इलाके में दहशत है। इससे कुछ दिन पूर्व गुलदार ने काठगोदाम में एक 58 वर्षीय महिला को भी निवाला बनाया था वन्यजीवों के आतंक से लगातार हल्द्वानी शहर के लोग परेशान हैं .

1 महीने के भीतर इस वन्यजीव द्वारा हमले में दूसरी महिला की मौत हुई है यह आजा लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।  उधर घटना की खबर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट को मिलते ही सांसद ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताते हुए प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते से फोन पर बात करते हुए तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देते हुए इलाके में हाथियों के विचरण को रोकने के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।  

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page